मधुपुर में बिछाया जा रहा सड़कों का जाल,विकास के खुल रहे द्वार
मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण इलाका हर जगह सड़कों का जाल मंत्री हफीजुल हसन के प्रयास से बिछाया जा रहा है।हाल के वर्षों में सुदूर इलाकों में कई महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण कराया गया वहीं नए साल में कई नई सड़कों का निर्माण पूरी होने वाला है।सरकार द्वारा हर गांव से शहर तक जोड़ने वाले सड़क बनवाने की प्रक्रिया के प्रयास ने बदलाव ला दिया है।
मंत्री हफीजुल हसन ने 53 लाख की लागत से चैकडेम निर्माण कार्य का शिलान्यास किया
इसी क्रम में शनिवार को मधुपुर शहर के किसान भवन सभागार में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में 12 करोड़ 6 लाख की लागत से 11 सड़कों का वही मधुपुर के मार्गोमुंडा प्रखंड अंतर्गत राज्य संपोषित योजना द्वारा कानो पावर हाउस जोरिया पर 53 लाख की लागत से चैक डेम निर्माण कार्य का शिलान्यास राँची से झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन,कला,संस्कृति, खेलकूद,युवा कार्य एवं निबंधन विभाग के मंत्री हफीजुल हसन के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।
12 करोड़ की लागत से 11 सड़कों का मंत्री हफीजुल हसन ने ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास किया
इस दौरान शिलान्यास समारोह स्थल पर शिलापट्ट अनवारण व नारियल फोड़कर मंत्री प्रतिनिधि शब्बीर हसन व स्थानीय जनप्रतिनिधि ने किया।वही विधानसभा क्षेत्र के मधुपुर,करौं व मारगोमुण्डा प्रखंड़ क्षेत्र के डूमरतर से गोविंदपुर पथ, गड़िया पीडब्ल्यूडी पथ से महूआडाबर भाया गांगोमारणी पथ,एसएच पथ दुर्गापुर से बेलकुकराहा पथ, तीनघरा से सुग्गापहाड़ी,रांगा पीडब्ल्यूडी पथ से कैराकोल पथ,करौं से सालतर पथ,पँचगड़िया से कोलडीह पथ,कल्होड़ से हरैन्जा पथ,पथरा से गंजोबारी पथ,करौं से सीरिया व खुरखुरा से भंडारों तक विशेष पथ मरम्मति कार्य किया जाएगा।इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंत्री हफीजुल हसन ने कहा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है मेरे द्वारा चुनाव में किए गए वादा को चुन चुन कर पूरा करने का प्रयास कर रहे है।
क्षेत्र के विकास में सड़कों का योगदान अहम होता है। पिछले 3 सालों में विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो गांव के सड़क को शहर से जोड़ने का काम मंत्री हफीजुल हसन द्वारा किया गया है और आगे भी बचे हुए सड़कों को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।
झामुमो जिला सचिव दिनेश्वर किस्कू.नगर अध्यक्ष प्रकाश मंडल प्रखंड अध्यक्ष साकिर अंसारी. अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अबू तालिब अंसारी. अल्पसंख्यक मोर्चा नगर अध्यक्ष सरफराज अहमद. विद्युत विभाग प्रतिनिधि अजय सिंह. प्रखंड विधायक प्रतिनिधि गंगादास. करो विधायक प्रतिनिधि गुलाम अशरफ उर्फ राजू. तोकीर आलम. जुगल यादव. स्वास्थ्य प्रतिनिधि. शाहिद उर्फ़ फेकू अली अहमद. जमुनातुरी. सुबाल सिंह.रूबी लाल.साकिब खान, नईम अंसारी. रंजीत दास सिराज अहमद. मोरी खान देवघर जिला मीडिया प्रभारी समीर आलम.रामप्रवेश यादव मामू.जुनेद अंसारी. इल्यास अंसारी. मोरीफ खान.आदि लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply