आदर्श आचार संहिता पालन करने को लेकर करौं बीडीओ ने किया बैठक
प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि उरांव के अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सीआरपी, बीआरपी,पंचायत सचिव, रोजगार सेवक,राजस्व कर्मचारी,कार्यालय कर्मियों समेत पदाधिकारी को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करवाने को लेकर बैठक आयोजित किया गया।इस दौरान बैठक में उपस्थित सभी कर्मियों को बैठक में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो इस बात को ध्यान में रखने की निर्देश दी गई की।
प्रखंड़ क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों जैसे रेलवे स्टेशन,सरकारी कार्यालय, सरकारी क्वार्टर, बिजली खम्बा से बैनर पोस्टर को हटाने को कहा गया।साथ ही दीवार लेखन को भी मिटाने का निर्देश दिया।बीडीओ ने कहा कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।वहीं प्रखंड सह अंचल कार्यालय में लगे होल्डिंग को भी हटाने का निर्देश दिया गया है।जितने भी सरकारी व सार्वजनिक स्थलों पर लगाये गये पूर्व से लगे बैनर पोस्टर को अविलंब हटाने का निर्देश दिया।
इसके आलवे आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद 50 हजार से ऊपर की धनराशि ले जा रहे हैं तो बैंक स्टेटमेंट और किस कार्य के लिए धनराशि इस्तेमाल की जानी है,इसका साक्ष्य पेश करना होगा।चुनाव को शांतिपूर्वक, पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके संपन्न कराने के लिए सभी दायित्व।साथ ही भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आदर्श आचार संहिता के सिद्धांतों का अनुपालन करने का अनुरोध किया गया है।इस मौके पर सीओ चन्द्रशेखर तिवारी,करौ थाना प्रभारी विकास पासवान, सीआरपी राकेश कुमार सिंह, बीपीओ प्रकाश यादव, नंदलाल वर्मा,आनद प्रकाश सिंह,टिंकू दास आदि प्रखंड के पदाधिकारी व कर्मी मुख्य रूप से मौजूद थे।
Leave a Reply