झारखंड मुक्ति मोर्चा कल 11 बजे वी आई पी चौक देवघर में करेगी एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम
माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी के रिहाई तथा न्याय दिलाने हेतु देवघर जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा कल 11 बजे वी आई पी चौक देवघर में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम किया जायेगा। उपवास कार्यक्रम शुरू होने के पूर्व टावर चौक पर महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा।आज केंद्रीय कार्यालय से झामुमो महासचिव विनोद पांडे जी ने आज देवघर जिला समिती की ऑनलाइन बैठक संपन्न हुई।
बैठक मे जिला के केंद्रीय सदस्य, जिला अध्यक्ष, सचिव, सभी पदाधिकारी, सभी वर्ग संगठन और प्रखंड के अध्यक्ष और सचिवों के साथ संगठन के कार्यों और पंचायत एवं प्रखंड समिती को मजबूत करने साथ ही सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाने मे योगदान देने हेतु जरूरी निर्देश दिया।श्री हेमंत सोरेन जी के कुशलता के लिए लोगों के भावना के अनुरूप न्याय यात्रा, उपवास और मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा एवं अन्य धार्मिक स्थलों मे पूजा अर्चना करने का एवं देवघर जिले के 10 प्रखंड एवं 2,नगर 194 पंचायत में, हर एक पंचायत में प्रतिदिन न्याय यात्रा, मंदिर मस्जिद, बुढ़ा बूढ़ी थान, गुरुद्वारा, रास्ते में पूजा करते हुए न्याय यात्रा का आयोजन किया जाएगा
प्रतिदिन नगर में एक दिन में एक एक वार्ड में जाने का निर्णय जिला समिति ले रहे हैं।माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी के रिहाई तथा न्याय दिलाने हेतु देवघर जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा कल दिनांक 16/02/24 को 11 बजे वी आई पी चौक देवघर मे एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम किया जायेगा। उपवास कार्यक्रम शुरू होने के पूर्व टावर चौक पर महात्मा गाधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा। आप सभी केंद्रीय सदस्य, जिला पदाधिकारी,मंच मोर्चा का पदाधिकारी, प्रखंड नगर कमिटि के पदाधिकारी से आग्रह है दल बल के साथ कार्यक्रम मे अपना उपस्थित दर्ज कराये।
Leave a Reply