जामताड़ा में सबरी महोत्स्व होगा ऐतिहासिक पहंचेगे सुदेश महतो और बंसी धर पांडे
शुक्रवार को मिहिजाम के अंबेडकर नगर स्थित आजसू नेता बंशी धर पांडे के गृह कार्यालय में सबरी महोत्सव को लेकर नगर अध्यक्ष अरविंद ओझा की अध्यक्षता में बैठक की गई । श्री ओझा ने बताया हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सबरी महोत्सव जामताड़ा के यज्ञ मैदान में 25 फ़रवरी को होने जा रहा है। इस पावन मौके पर आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो और केंद्रीय महा सचिव तरुण गुप्ता उपस्थित होंगे। बंशी धर पांडे ने बताया इस वर्ष सबरी महोत्सव एतिहासिक होने जा रहा है सुदेश महतो के पहुंचने पर हज़ारों जन मानस की भीड़ उमड़ने वाली है।
माता सबरी की कृपा से जामताड़ा जिले वासियों के लिए खास दिन होगा। इसे यादगार बनाने के लिए संथाली व खोरठा गायकों से समा बंधेगी। बैठक में मिहिजाम की आजसू पार्टी के महिला मोर्चा नेत्री तारा प्रवीन के पति मोहब्बत असलम शेख की आकस्मिक निधन पर उन्हें याद कर श्रद्धांजली अर्पित किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि निमाई चंद्र सेन , पिंटू यादव, जगनाथ कुंडू, भरत शर्मा, आकाश मंडल, मीरा कुमारी, सोनू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply