ललपनिया कोदवाटाड़ मे रखा करमाली सुधार समाज की बैठक

tahalkaaawaz.com Avatar
ललपनिया कोदवाटाड़ मे रखा करमाली सुधार समाज की बैठक

ललपनिया कोदवाटाड़ मे रखा करमाली सुधार समाज की बैठक

गोमिया प्रखंड अंतर्गत कोडवाटांड करमाली टोला में करमाली उत्थान समिति की और से समाज को जागरूक करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया।

ललपनिया कोदवाटाड़ मे रखा करमाली सुधार समाज की बैठक
सभा की अध्यक्षता पूनम देवी एवम् सभा का संचालन विनय करमाली ने किया।
बैठक के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य अरविंद करमाली,विशिष्ठ अतिथि राजेश विश्वकर्मा, अतिथि पूनम देवी बैठक में मौजूद रहे।
सर्वप्रथम सभा के मुख्य अतिथियों को माला पहनाकर समानित किया गया।इसके उपरांत
सभा को संबोधित करते हुए राजेश विश्वकर्मा ने कहा की हमारे समाज के लोगो में सबसे ज्यादा बेरोजगारी का समस्या है। गोमिया में कल कारखाना भी ज्यादा होने के बाद भी बेरोजगारी का आलम है। आज हमलोगो को अपना काम करने के लिए भी शर्मिंदगी महसूस हो रहा है।समाज में काफी कुरीति है ।जिसको दूर करने की जरूरत है।हमलोग को अपने समाज के लोगो को आगे बढ़ाने के लिए सभी को राजनीतिक रूप से आगे बढ़ाने के लिए सहयोग करना होगा।जो आगे चलकर समाज के लोगो को बढ़ाने के लिए हरदम तत्पर रहे।हमे समाज,शिक्षा,और राजनीतिक रूप से आगे बढ़ाना होगा।सामाजिक जागरूकता अभियान को बढ़ाने के लिए कोष संग्रह करने की जरूरत है।ताकि अलग अलग पंचायतों में जाकर सभी को जागरूक करने की जरूरत है गोमिया प्रखंड में लगभग चालीस हजार से भी ज्यादा आबादी होते हुए भी हमलोग को सही अधिकार नही मिला रहा है।साथ ही सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पूरी तरह जागरूक होने की जरूरत है। महिलाओं को महिला समूह बनाकर अपना रोजगार उपलब्ध करना होगा।

जिसके घर में शिक्षित महिला होगी उस घर का विकास को कोई नहीं रोक सकता ।इसलिए हमारे समाज को उत्थान करना है तो जब भी आवाज मिले उठकर खड़ा होना पड़ेगा। सामाजिक उत्थान के लिए नशा पान बंद करना बहुत ही आवश्यक है।हमलोग का इतिहास गौरवपूर्ण है।इससे सिख लेने की जरूरत है। रंजीत करमाली और रामपरवेस करमाली के द्वारा
बैठक किया गया जिला परिषद अरविंद करमाली मुखिया पूनम देवी के अलावा कई लोगो ने संबोधित किया।
बैठक में राजेश करमाली, गंदौरी करमाली,चंपा देवी,पचामी देवी,रविन्द्र विश्वकर्मा,मदन करमाली,मोहन करमाली,रंजित करमाली,राम प्रवेश करमाली,कुंदन मुना करमाली करमाली,दुलार करमाली महेश करमाली,विनय करमाली,दशरथ करमाली,सूरज करमाली,किशन करमाली, जागेश्वर शर्मा, विलासी देवी के अलावा सेकडो लोग मौजूद रहे।

tahalkaaawaz.com Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile

Sanat Kumar Tudu

Thank you for visiting our website,I m trying my best to add some value to our dear audience.

Search
Cateegories