बाबा नायक धाम में नायक जनकल्याण समिति की हुए बैठक
करौं:प्रखंड मुख्यालय स्थित गंजोबारी पँचायत के बाबा नायक धाम परिसर में रविवार को नायक धाम जन कल्याण समिति का संस्थापक ने प्रमंडल स्तरीय बैठक दुबराज मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।इस दौरान बैठक में मुख्यरूप से लोकसभा और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कैसे शत प्रतिशत भागीदारी हो,इसको लेकर विस्तार पूर्वक उपस्थित सदस्यों के द्वारा बारी-बारी से विचार व्यक्त किया।वही शत प्रतिशत वोट बीजेपी को जाता है,उस अनुपात में हमारे समाज को राजनीतिक भागीदारी नहीं मिलता है। सबसे बड़ी दुख की बात है कि नायक धाम पहुंचने तक रोड नहीं है।भाजपा ने हमारे समाज के लोगों को सही प्रतिनिधित्व नहीं दिया तो लोकसभा से लेकर विधानसभा तक में अपने समाज के लोगों को चुनाव में उतारा जाएगा।वही बैठक में गोड्डा,देवघर,जामतारा, साहेबगंज,दुमका व मधुपुर से दर्जनों स्वजातीय तैली समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए।जिसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष अरुण शाह,हेमलाल मंडल,दयानंद,रामलाल मंडल,रामलखन गुप्ता, मोहन कुमार,बिन्देश्वरी मंडल,दिगम्बर साव,मोहन कुमार,उत्तम मण्डल,जितेंद्र मण्डल,बिंदेश्वरी मण्डल, छोटन मंडल आदि लोग मौजूद थे।
Leave a Reply