आज देवघर डीसी ने जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में देवघर व मधुपुर अनुमंडल अन्तर्गत चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि पेयजल एवं जल जीवन मिशन अन्तर्गत संचालित विभिन्न कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
इसके अलावे पेयजल एवं जल जीवन मिशन अन्तर्गत जल सहिया के बकाये प्रोत्साहन राशि के अलावा शौचालय प्रोत्साहन राशि को जल्द से जल्द उनके खाते में हस्तांतरित करने का निदेश कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल मधुपुर व देवघर को दिया गया। साथ ही ग्राम व पंचायत स्तर पर जल जीवन मिशन के तहत केआरसी से जुड़े प्रशिक्षण को ससमय पूर्ण कराने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया।
Leave a Reply