करो प्रखंड मुख्यालय के सभागार में पंचायत समिति की मासिक बैठक प्रखंड प्रमुख सिंपू देवी की अध्यक्षता में हुईl बैठक में पेयजल स्वास्थ्य शिक्षा मनरेगा 15वां वित्त आयोग आदि पर चर्चा की गईl बैठक में उप प्रमुख राजेश कुमार ने पूर्ण हुए योजनाओं का अभिलंब भुगतान करने का मांग कियाl इस संबंध में बैठक में भुगतान किए जाने का प्रस्ताव लिया गयाl
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि उराव ने कहा कि जो योजनाएं टाइट और अनटाइड फंड से पूर्ण हो चुकी है उसका शीघ्र भुगतान कर दिया जाएगाl बैठक में नई योजना पर प्रस्ताव लिए जाने पर विचार विमर्श किया गयाl इस बावत वर्ष 24 25 के लिए नई योजना की सूची प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा तुरंत उपलब्ध कराने को सभी सदस्यों से कहा गयाl पंचायत समिति की मासिक बैठक में 15वां वित्त आयोग से पेयजल, चापाकल मरमती, साफ सफाई आदि का कार्य किए जाने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा दिया गयाl
पंचायत समिति की मासिक बैठक में पथरोल बाजार में स्ट्रीट लाइट खराब होने का मामला उठाया गया और उसे ठीक करने का मांग वहां के पंचायत समिति सदस्य द्वारा किया गयाl मौके पर उप प्रमुख राजेश कुमार, पंचायत समिति सदस्यों में बबीता राय, सुधीर बावरी, सुनीता देवी,रीना देवी,कविता कुमारी, गुलाबी कुमारी,नसरुद्दीन अंसारी,रहमत अली, अनीता देवी, ब्लू देवी, आदि मौजूद थेl
Leave a Reply