रांची के थार्पकना चौक स्थित पार्क स्क्वायर बिल्डिंग में मरकज़ ए अदब व साइंस का 20 वां कॉन्वोकेशन बतौर मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण सह खेल मंत्री माननीय हफीजुल हसन साहब शामिल हुए ।इस मौके पर इंस्टिट्यूट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र ,छात्रों को मैडल और सर्टिफिकेट वितरण कर सम्मानित किया।
Leave a Reply