गोड्डा लोक सभा के माननीय सांसद निशिकांत दुबे जी ने केंद्रीय मंत्रालय से करों प्रखंड के बासकुपी में छेत्र को में कोयला खदान चालू कराने हेतु जीएम ए के आनंद ने जगह का निरीक्षण किया गया वही संजय यादव ने कहा की कोयला खदान चालू हो जाने से बेरोजगारी दूर होगी ,लोगो को रोजगार भी मिलेगा मौके पर उपस्थित सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव,अरुण राय,दिलीप यादव,संजय गुप्ता,मुन्ना यादव,अशोक मंडल,शंकर मंडल एवं आस पास गावों के लोग भी मौजूद रहे |

Leave a Reply