Site icon Tahalka Aawaz

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 40 प्रतिशत अनुदान पर मिल रहा है वाहन लोन

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 40 प्रतिशत अनुदान पर मिल रहा है वाहन लोनमुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 40 प्रतिशत अनुदान पर

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार देने और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश से राज्य सरकार ने एक नई योजना की पहल की है | मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 40 प्रतिशत अनुदान पर निर्मल कुमार यादव, ग्राम चिहुटियां को मैजिक वैन गाड़ी की चाभी सौपी गई। ज्ञात हो कि कुल 5,65,860 रूपये का वाहन ऋण हेतु स्वीकृत किया गया, जिसमे 40 प्रतिशत का अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है। इसके अलावे ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों में नौजवानों को रोजगार देने के लिए 25 लाख तक के लोन-ऋण का प्रावधान मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के माध्यम से किया गया है, जिसमे 40% तक अनुदान भी राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा हैं।

देवघर डीसी ने बताया कि इन योजनाओं से बेरोजगार युवाओं को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा, क्योंकि आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के वजह से कई हुनरमंद लोग चाह कर भी अपना रोजगार नहीं चला पाते थे परंतु अब ऐसा नहीं होगा | मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजन के तहत बहुत ही कम ब्याज दरों पर युवाओं को लोन दिया जाएगा |राज्य सरकार के इस प्रयास से रोज़गार के नए अवसर मिलेंगे|

Exit mobile version