आज पीएचसी मार्गो मुंडा में नई पहल किट का वितरण Dr. रोहन मुकुल के द्वारा मार्गोमुंडा कलस्टर ओर करंजो कलस्टर के सभी सहिया एवम सहिया साथी को बुलाकर नई पहल किट का वितरण किया गया और सभी सहिया को निर्देश दिया की नई पहल किट उन नव दंपति को देना है जिनका शादी कुछ दिन पहले हुई हैं क्युकी नई पहल किट में परिवार नियोजन सम्धित सारे सामग्री दिया गया हैं जैसे माला, छाया, कंडोम , घड़ी, चस्मा फोटो सूटिंग फार्म इत्यादि बहुत सारे सामग्री दिया गया है और परिवार नियोजन BTT पंकज कुमार राय ने बताया कि शादी हो 18 साल के बाद और पहला बच्चा ले 2साल बाद और दूसरा बच्चा ले तीन साल के अंतर पर तब मां भी स्वास्थ्य और बच्चा भी स्वास्थ्य और दो बच्चे के बाद महिला बंध्याकरण या पुरुष नसबंदी जरूर करावे छोटा परिवार सुखी जीवन का अहि है मूल सूत्र जिसने अपनाया हैं परिवार नियोजन का नियम व्ही आज सुखी जीवन जी रहे है उपस्थित सहिया साथी सोनी देवी, सुमित्रा रक्षित, मीना हेमराम,फरीदा खातून सब सहिया उपस्थित रहे